Friday, November 27, 2015

जाने भी दो यारों

अब बहुत हो गया भैय्ये! अब छोडो भी बेचारे को अकेला उसकी बीबी के साथ| तीन चार दिन बीत गए उस बात को और तुम हो की अभी भी लगे पड़े हो पीछे लट्ठ ले के| ये हमारी पहचान नहीं भैय्ये, अपन तो एक दो दिन में भूल जाते हैंगे सब| अरे अभी नहीं देखा बिहार चुनाव के समय|जिसने बिहार को १०० साल पीछे धकेल दिया हैगा, जिसने बिहार को नोच खंसोट लिया हैगा, हमने सब भुला कर फिर उसे ही बिहार सौंप दिया हैगा| भले ही उसने मुखौटा राम का लगा रक्खा हो पर आत्मा तो रावण की ही हैगी भैय्ये| ये हैगी अपन की सही पहचान| अपन का तो लॉन्ग टर्म, शॉर्ट टर्म, आल टर्म सारी मेमोरी का पिराबलम हैगा भैय्ये|इसीलिए कह रहे हैंगे की छोडो उसका पीछा अब, अरे हो गई हैगी गलती उससे शो बाजी में| अब १५/२० मंजिल ऊपर से धरती नहीं दिखती हैगी इसलिए बोल गई उसकी बीबी कुछ| पर भैय्ये यहाँ तो फतवे निकल रहे हैंगे, ये कर दो, वो कर दो| अब बस भी करो, अपने ग़ालिब साहब या ऐसे ही कोई नहीं कह गए हैंगे की “और भी ग़म हैंगे जमाने में मुहब्बत के सिवा” तो ढूंढो नए ग़म| यहाँ तो एक ढूंढो हज़ार मिलेंगे|
अब देखो, एक बबुआ हैंगे अपने माई के दुलारे, वो रोजई कुछ ना कुछ गुल खिला रहे हैंगे उनके बारे में बोलो, उनकी माई के बारे में बोलो| ३०/४० लोग गुंडई कर रहे हैंगे अपनी संसद में और सरकार को काम नई करने दे रहे हैंगे उनके बारे में बोलो| करोड़ों रुपैय्या बरबाद हो रहा हैगा अपन का रोज, उसके बारे में बोलो| इहैं ससुरे अपन के देस की छबि बिगाड़ रहे हैंगे असहिष्णुता असहिष्णुता का हल्ला मचा के, उसके बारे में बोलो| और ऊपर से चिल्ला रहे हैंगे की संसद चलाना सरकार की जिम्मेदारी है, अरे सुसरों तुम सारे दिन गुंडई करोगे, बिना बात का बतंगड़ बनाओगे तो सरकार क्या करेगी| अब तो अपन को ही कुछ करना होगा भैय्ये, इन सुसरों को ४० से ४ तक ले आओ| ई सब मूरख कलाकार लोग फालतू इनके चक्करों में पड़ कर अंट संट बक रहे हैंगे, देस तो इन सुसरों ने छोड़ना चाहिए भैय्ये! असहिष्णु तो ये सुसरे हो रहे हैंगे क्यूंकि इनकी मट्टी पलीद हो रही हैगी| अभी तो भैय्ये सरकार ने जमीन बनाने का काम किया है खुदाई तो अब होगी| इसी का डर है भैय्ये इनको इसीलिए चला रहे हैंगे ये पिरोगराम देस को बरबाद करने का| इसमें कौन कौन सामिल हैगा जे बात सब जान रहे हैंगे तो भैय्ये फतवा निकालना हैगा तो इन सुसरों के खिलाफ निकालो |
और एक बोहोत जरूरी बात, अपन को संख्पुस्पी और चवनप्रास की बहुत जरूरत हैगी भैय्ये, ई सुसरी मेमोरी को सही करना लाजिमी हो गया हैगा| और कोई इलाज तुम्हारे पास हो तो बताना भैय्ये, अपन इन्तेजार कर रहे हैंगे|

No comments: