Sunday, May 25, 2008

नेत्र दान

नेत्र दान





आँखों वाले इस जग में

जब ढांप रहे हैं अपनी आँखें ,

अंधा क्यों मांगे है आँखें !



देखेगा वो भूखा बचपन ,सूखा यौवन ,

और बुढ़ापे की लाचारी !

तानाशाही जैसी होती लोकतंत्र में मारा-मारी ,

फंसा तंत्र में आखों वाले ,
फोड़ रहे जन - जन की आँखें
अंधा क्यों मांगे है आँखें...........

गुंडों और नेताओं की वो
देखेगा क्या नई मिलावट ,
और इनके अन्यायों से,
त्राहि -त्राहि करता जन-मानस,
हो त्रस्त जब आँखों वाले
चुरा रहे हैं अपनी आँखें
अंधा क्यों मांगे है आँखें ...........

जला घरों को दीवाली हो ,
रक्त रंग से होली होती ,
अश्रु भरे नैनों से देखो
चुप -चुप भारत माता रोती ,
देख दृश्य यह आँखों वाले
झुका रहे हैं अपनी आँखें
अंधा क्यों मांगे है आँखें ...........

नेत्र -दान का नया सिलसिला ,
इसीलिए जग में है आया ,
अनाचार का यह जो नाटक ,
हम आँखों वालों ने फैलाया ,
अंधा क्यों वंचित रह जाए ,
वह भी देखे लेकर आँखें

अंधा क्यों मांगे है आँखें ..........

2 comments:

Unknown said...

ye kavita maine 1980 me likhi thi . tab mein college mein tha aur tab netra-daan ka nayaa-nayaa campaign desh me shuru hua tha. swantah sukhaay hi mein likhta hun isliye kabhi kahin sunaana ya publish karaane ki nahin sochi . ab jab mujhe is blog system ke baare me pataa chala to maine socha ki kyun na mein khud ko abhivyakt karun aur adrushya bhi rahun .

Unknown said...

adrushya shaktiyon me bhi badi takat hoti hai,jisaka yah udaharan hai.Abhivyakt hote raho,warana visphot ho jayega.Kavita bahut takatwar madhyam hai.Lage raho munna bhai aur lo meri badhai